CG News :मेरी कहानी मेरी जुबानी : लाभार्थियों ने सुनाई अपनी कहानी

कवर्धा,24 दिसम्बर  विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को उनके अपने गावं में शासकीय योजनाओ का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर से जहां स्वास्थय परिक्षण निःशुल्क हो रहा है, तो वही आयुष्मान कार्ड बनाकर ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जैसे अनेक योजनाओं से ग्रामीण सीधे लाभान्वित हो रहे हें।



उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले में 26 जनवरी 2024 होना है। अभी तक विभिन्न ग्राम पंचायतो में 44 शिविरों का आयोजन हो चुका है जिसमे हजारो ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी ग्राम पंचायत में यात्रा का आयोजन होगा जिसमें योजना से लोगों को लाभ देने का सिलसिला अनारावत जारी रहेगा।

आइए संकल्प यात्रा से लाभ लेने वाले विभिन्न हितग्राहियों की कहानी सुनते है उन्हीं की जुबानी
श्रीमति धनिया निषाद पति दुर्गेश निषाद ग्राम मोहगांव को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 5000 रूपए की आर्थिक सहायता मिली। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भकाल एवं शिशु के जन्म के समय माता और शिशु को स्वास्थ पोशण और आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर इस अवधि में होने वाले आर्थिक हानी की प्रतिपूर्ती करना है। इसी तरह जनपद पंचायत कवर्धा के नयापारा शिविर में ऐश्वर्या धुर्वे, कुमारी छेदावी ने अपने अनुभवो को बताया।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजनांतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत धमकी के सुरेश कौशिक, श्रीमति कौशल्या कौशिक, ग्राम पंचायत अमलिडीह के सोनी बाई एवं रजनी व जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत गौरझूमर, दुलार सिंह एवं बैसाखीन, हेमलता कौशिक को 5-5 लाख रूपये का कार्ड बनाकर शासकीय योजनाओं से शिविर में ही लाभान्वित किया गया। ऐसे ही बहुत से बी.पी.एल. परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनांतर्गत भेखज कौशिक, अमिनलाल कौशिक नयापारा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हे इस योजना से सीधे आर्थिक लाभ हो रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत धमकी के शीतल साहू गौरमाटी के तिलेश मखंडे एवं ग्राम सराईसेत के सुरेश गिरी ने बताया कि उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है और उनके खाते में पैसा पहुंच रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से अपने घर बनाने का सपना पूरा करने वाले नयापारा के घनश्याम धुर्वे, तुलसी गंधर्व, गोरखपूरखुर्द के गोविन्द यादव एवं इगल, नवागांवखुर्द के गनीराम निषाद ग्राम पंचायत धमकी के बघेल श्रीवास गोरमाटी के मोहित यादव एवं सराईतसेत के लखन मंगेशकर जैसे अन्य लाभार्थियों ने बताया कि आवास निर्माण के दौरान ही सीधे उनके खाते में पैसा आता है। सरकार से हमें अपना घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये मिल रहा है और रोजगार गांरटी से अपना घर बनाने के लिए रोजगार मिल जाता है। पक्का घर बनाने का हमारा सपना पूरा हो रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थी राजेश कौशिक ने बताया कि मेरे पास अपना शौचालय नहीं था लेकिन अब हो गया है। सरकार से मुझे अपना सौचालय बनाने के लिए 12000 मिल गया। मेरी परेशानियां दूर हो गई है मेरे घर की महिलाओं के सम्मान में अब कोई कमी नहीं रही। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बबीता कौशिक बताती है कि आर्थिक तंगी के कारण गैस का नया कनेक्षन लेना संभव नहीं था। क्योंकि इस पर होने वाला 6 से 7 हजार रूपये का खर्च मेरे लिए बहुत बड़ा था। लेकिन अब मैं भी गैस कनेक्शन वाली हो गयी हूं क्योकि उज्जलवा योजना ने मेंरी आवश्यकता पूरी कर दी। पैसे भी खर्च नहीं हुए और अपने परिवार के लिए खाना बनाने की परेशानियां दूर हो गयी। इसी तरह ग्राम पंचायत धमकी की श्रीमती अमेरिका कौशिक ग्राम पंचायत सराईसेत की श्रीमती यद्रा कुमार एवं अन्य योजना का लाभ उठा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]