Raipur News :यातायात पुलिस ने पावरग्रिड घरघोड़ा के कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक…..

रायगढ़,24 दिसम्बर । एसएसपी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23/12/2023 को यातायात पुलिस ने पावरग्रिड घरघोड़ा जाकर कर्मचारियों को यातायात सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। थाना प्रभारी यातायात इंस्पेक्टर रोहित बंजारे तथा हेड़ कांस्टेबल मुकेश चौहान ने कर्मचारियों को सुरक्षित यातायात को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दिये और यातायात के महत्वपूर्ण संकेतों को बताया गया । इंस्पेक्टर रोहित बंजारे ने सड़क हादसों के मुख्य कारण- तेज गति से गाड़ी चलाना, हेलमेट ना पहनना या सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना, नशे में गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल फोन या ईयर फोन का उपयोग करना, गलत दिशा में वाहन चलाना और सबसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की अनदेखी है कुछ बेसिक नियमों के पालन से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है ।

थाना प्रभारी ने कर्मचारियों को निर्धारित गतिसीमा में वाहन चलाने, नशे के हालात में वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने, दुपहिया वाहन बिना हेलमेट व फोर व्हीलर वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दिये तथा वाहन के सारे दस्तावेज अपडेट कर वाहन में रखने कहा गया । हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने पावर ग्रिड के कर्मचारियों को यातायात नियमों पर होने वाले भारी जुर्माना और ट्रैफिक सिग्नल की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात रोहित बंजारे, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, प्रेम सिदार व हमराह स्टाफ भी मौजूद थे ।