Chhattisgarh News: होने जा रहा है मंत्रिमंडल के विभागों का आबंटन..

रायपुर,24 दिसंबर। दिल्ली में सीएम सहित डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि नेताओ्ं की वापसी के साथ मंत्रियों के विभागों का आवंटन हो जाएगा। लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया। विभागों के आवंटन पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि मंत्रिमंडल के विभागों का निर्धारण मुख्यमंत्री साय का विशेषाधिकार है। मुझे लगता है कि मंत्रिमंडल के विभागों का आवंटन बहुत जल्दी हो जायेगा। यह बात दिल्ली से लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही।

उन्होंने बताया कि सरकार गठन के बाद पहली बार दिल्ली जाना हुआ और राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात हुई। यह सौजन्य भेंट थी। प्रदेश से संबंधित अनेक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई है।