देश की सरकारी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर आज तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आज कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन गुरुवार को सरकार ने एलआईसी को 10 साल के भीतर 25 फीसदी एमपीएस हासिल करने की छूट दी है।
आज बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 7.25 फीसदी की तेजी के साथ 820.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 7.39 प्रतिशत चढ़कर 821 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। खबर लिखते वक्त एलआईसी के शेयर 35.25 अंक या 4.61 फीसदी की तेजी 799.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
इस वजह से शेयर में आई तेजी
21 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को सरकार ने एलआईसी 10 साल के भीतर 25 फीसदी एमपीएस हासिल करने की छूट दी है। आपको बता दें कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। कंपनी के शेयर पिछले साल मई 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आईपीओ के माध्यम से एलआईसी के 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेची थी। इस हिस्सेदारी में कंपनी ने 22.13 करोड़ से अधिक शेयर बेचे थे।
एलआईसी में सरकार की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, एलआईसी ने कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग ने “एलआईसी को लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के भीतर यानी मई 2032 तक 25 प्रतिशत एमपीएस हासिल करने के लिए एकमुश्त छूट” देने का फैसला किया है।
[metaslider id="347522"]