जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के 210 अपहृत बालक/बालिकाओं एवं गुम महिला/पुरुष को पतासाजी कर बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

दिनांक 01.12.23 से थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम गठित कर गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दीगर राज्य एवं छत्तीसगढ के अन्य जिलो में पुलिस टीम को भेजा गया था ।

जांजगीर-चांपा,21 दिसम्बर I जिला पुलिस द्वारा गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत् दिनांक 01.12.23 से 20.12.23 तक में जिले में गुम बालिका/बालिका, गुम पुरुष /महिला की दस्तयाबी हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठीत टीमों के द्वारा गुम बालक/बालिकाओं एवं गुम पुरूष /महिला को जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, आगरा एवं एवम अन्य राज्यो से तथा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलो से बरामद कर दस्तायाब किया गया है जिसमें थाना जांजगीर में 35, चौकी नैला में 07, थाना बलौदा में 14, चौकी पंतोरा में 04, थाना अकलतरा में 31, थाना मुलमुला में 24, थाना पामगढ़ में 22, थाना शिवरीनारायण में 26, थाना नवागढ़ में 21, थाना बिर्रा में 05, थाना बम्हनीडीह में 03, थाना सारागांव में 03, थाना चाम्पा में 15 इस प्रकार जिले में कुल 210 गुम बालक/बालिका, गुम पुरुष / महिला को बरामद किया गया है।

जिला पुलिस जांजगीर – चांपा द्वारा लगातार गुम बालक/बालिकाओं गुम पुरूष/महिला का पतासाजी दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।