सीईओ ने बन्दरचुआ में चल रहे सिकल सेल शिविर का किया निरीक्षण

जशपुरनगर21,दिसंबर । जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने बन्दरचुआ में चल रहे सिकल सेल शिविर का निरीक्षण किया और सिकल सेल मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप सिकलसेल स्क्रीनिंग कर सिकलसेल पोर्टल, मोबाईल एप्प में एण्ट्री करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की ओर 1 जुलाई 2023 को सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। सिकलसेल एनीमिया से उन्मूलन मिशन के तहत जिले में वृहद जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकलसेल स्क्रीनिंग कर सिकलसेल पोर्टल, मोबाईल एप्प में एण्ट्री की जानी है। सिकलसेल स्क्रीनिंग हेतु समस्त चिरायु टीम, उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ व वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय, हाट बाजार, मोबाईल मेडिकल यूनिट को लक्ष्य प्रदान किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर जिले में 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकलसेल स्क्रीनिंग के लिए वृहद जांच अभियान चलाया जा रहा है सिकलसेल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं हितग्राहियों के मोबिलाईजेशन के लिये पंचायत विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के प्रथम दिवस में 19 दिसंबर से प्रारंभ किया गया है और सिकलसेल परीक्षण किया जा रहा है।