कोरिया,21 दिसंबर। जिला प्रशासन लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे, लेकिन गैर जिम्मेदार कर्मी इस बात को अनसुना कर रहे हैं।
इसी कड़ी में अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया जिसमें 22 कर्मी कार्यालयीन समय पर नहीं पहुंचे, इन सभी कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। टोप्पो ने जानकारी दी कि विगत दिनों बैठक लेकर कलेक्टर विनय लंगेह ने सभी कार्यालय प्रमुख को इस बाबत ताक़ीद भी किए थे। इसके बावजूद समय पर नहीं पहुंचने वाले अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगाई गई और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]