Breaking News: जिले में डायरिया के 103 मरीज मिले

भिलाई । मौसम में बदलाव होते ही सर्दी जुकाम जैसी कई बीमारियां फैलने लगती है। बीते दिनों बारिश की वजह से मलेरिया डेंगू के ज्यादा मामले सामने आए थे जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया था। वहीं एक बार फिर अब डायरिया ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब तक 4 दिन में डायरिया के करीब 103 मरीज मिले हैं। जिसससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कि रायपुर के भिलाई में डायरिया ने अब अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 4 दिनों में 103 डायरिया के मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं कल 17 मरीजों में 13 को दस्त की शिकायत थी। वहीं दो अन्य मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित थे। बढ़ते डायरिया को देखते हुए CMHO ने भी दौरा कर जानकारी ली।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]