आगामी वर्ष के जनवरी माह में अयोध्याजी में भव्य मंदिर में रामलाल विराजमान होंगे और इसी वर्ष देश में लोकसभा चुनाव भी होंगे। चुनाव में भव्य राममंदिर बड़ा मुद्दा रहेगा। 22 जनवरी को भगवान रामलला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। एसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जन-जन को राममंदिर से जोड़ने के लिए मुहिम चला रहा है। एक से 15 जनवरी तक विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर-घर जाकर लोगों को इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के आमंत्रण पीले चावल भेंट कर दिए जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद का यह अभियान सफल हो और हर आम व खास व्यक्ति राम मंदिर से जुड़े इसके लिए संघ द्वारा पहले से ही जमीन तैयार कर दी गई है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विहिप का अभियान प्रारंभ होने के पहले जिला, खंड, नगर, मंडल, बस्ती, ग्राम और मोहल्ला स्तर पर विभिन्न बैठक व आयोजन कर लोगों को अभियान से जोड़ने का काम कर दिया है। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हुई और 20 दिसंबर तक यह कवायद संघ द्वारा की गई। जिसमें संघ पदाधिकारियों ने विभिन्न समाज, संगठन, ट्र्स्ट, आश्रम, मंडल, उत्सव समिति, ग्राम-मोहल्ला समिति आदि से जुड़े लोगों के साथ बैठकें की। उन्हें 22 जनवरी के दिन को एतिहासिक बनाने के लिए प्रेरित किया। ऐसे में जब विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जनवरी से घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे तो उन्हें यहां सकारात्मक माहौल और लोगों का साथ मिलेगा।
प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई चर्चा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शाजापुर में आठ से 10 दिसंबर तक आयोजित हुआ था। सम्मेलन में भी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के विराजमान होने के आयोजन के आमंत्रण जन-जन तक पहुंचाने को लेकर योजना बनाई गई थी। सम्मेलन के तहत नौ दिसंबर को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम मैदान में हुए प्रकट कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सोनी ने भी रामलला के भव्य मंदिर निर्माण और रामलला विराजमान कार्यक्रम का उल्लेख किया था।
[metaslider id="347522"]