कोरबा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से मरीजों को हो रही परेशानी

प्रबंधन की सख्ती के बाद भी निजी अस्पताल के दलाल सक्रिय।


कोरबा, 21 दिसंबर । कोरबा अंचल में संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है। जबकि अधिकांश मरीज दुर्घटना सहित अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त हो अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों की ओर से मरीज के इलाज के लिए सिटी स्कैन की जांच कराने कहा जाता है। इसके लिए मरीजों को निजी लैब व डायग्नोटिक सेंटर तक दौड़ लगानी पड़ती हैं। इसके अलावा आर्थिक खर्च का भी दबाव पड़ रहा है।


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा कर्मी में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हाल में प्रबंधन सुरक्षा के लिए जगह-जगह नए कैमरे और पुराने कैमरे का सुधार कराया जा रहा है। इसके बाद भी निजी अस्पताल में रेफर मरीजों पर अकुंश नहीं लग पा रहा हैं। प्रबंधन की सख्ती के बाद भी निजी अस्पताल के दलाल सक्रिय हैं। मौका मिलते ही दलाल मरीज को निजी अस्पताल ले जा रहे हैं। इसके लिए आसपास में निजी एंबुलेंस संचालक भी सक्रिय हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]