सारंगढ़-बिलाईगढ़ । भारत सरकार से नियुक्त स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार मुखियार ग्राम बुदबुदा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। सभी विभाग द्वारा हितग्राहियों और नागरिकों को दिए जा रहे इस शिविर व्यवस्था कार्यक्रम का अवलोकन कर डॉ मुखियार ने प्रसन्नता व्यक्त की। तारीफ में उन्होंने कहा कि अभी तक का विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे अच्छा कैम्प मैनेजमेंट है।
उन्होंने फोटोग्राफ्स वीडियो को भारत सरकार को रिपोर्टिंग भेजने की बात कही। जिले के ग्राम बुदबुदा, लिप्ती, कुम्हारी और पाट में वीबीएसवाय कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस वीबीएसवाय कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में हितग्राहियों ने योजनाओं से हुए लाभ की जानकारी दिए। स्कूली छात्राओं ने धरती कहे पुकार के अंतर्गत जैविक खेती करने के लिए सभी को प्रेरित किए। सभी गांव के वीबीएस यात्रा कार्यक्रम स्थल में पीएम आवास, पीएम फसल बीमा, आधार अपडेशन, कृषि विभाग द्वारा किसान केसीसी, महिला एवम बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बैंक, सामाजिक पेंश, राजस्व आदि विभागो का स्टॉल लगाया गया था, जिसमे विभागीय योजनाओं के आवेदन, जानकारी जन जन को प्रदान किया गया।
[metaslider id="347522"]