दंतेवाड़ा । जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का अनवरत संचालन सभी ब्लॉकों के ग्रामों में हो रहा है, इसके अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों में हितग्राहियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से पात्र हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इससे ग्रामीण इसलिए भी उत्साहित हैं कि उनके घर के समीप ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है इस क्रम में आज ब्लॉक दन्तेवाड़ा के मटेनार, फुलनार, गीदम ब्लॉक के हाउरनार, जावंगा, और कटेकल्याण ब्लॉक के बेंगलूर और मथाड़ी में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हाउरनार ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ’’शांति मण्डावी’’ ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों के लिए पक्के का मकान सपने जैसा होता है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से पक्के मकान का सपना पूरा हुआ और आज हमें इस शिविर के माध्यम से मकान का अभिनंदन पत्र भी जारी हो गया है।
इसी तरह शिविर में ग्राम पंचायत हाउरनार पेटलपारा के ’ रामा पोयमी’’ ने बताया कि उसके कच्चे घर में पहले काफी दिक्कत होती थी, जिससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत उनके प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिली। जिससे हम सभी प्रधानमंत्री का सहृदयतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करते है। इसी प्रकार इसी गांव के ग्रामीण ’’श्री लिंगो’’ ने भी अपने प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मकान को दिखाते हुए योजना को निर्धन ग्रामीणों के हित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया।
ग्राम बालूद के ’’कनक और चितामनी’’ को भी कच्चे घर से मिली निजात :
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर का सपना हुआ साकार, महेश ठाकुर को गरीब कल्याण योजना से मिल रहा है राशन, इसके अलावा ग्राम बालूद में हुए ’विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में भी हितग्राही ’’कनक ठाकुर, महेश और चितामनी’’ ने भी आवास योजना के तहत बनाए गए पक्के मकानों के संबंध में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पहले कच्चे मकान के कारण अनेक दिक्कतें होती थी। कच्चे मकान में रोजाना लिपाई पोताई करना पड़ता था। साथ ही वर्षा के दिनों में पानी टपकने और सीलन की समस्या तो होती ही थी, परन्तु अब पक्का मकान बनने से इन सभी समस्याओं से निजात मिली है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है। इसी प्रकार शिविर में महेश ठाकुर ने गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहे राशन तथा रजबती ने उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर, तथा कृषक उमेश ने किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत मिल रही 6 हजार की राशि के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है।
यह सत्य है कि रोटी कपड़ा मकान मानव की मूलभूत आवश्यकताओं मे से एक हैं इन दूरस्थ ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को उपरोक्त सुविधाओं को मुहैया करना केन्द्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और यह कहा जा सकता है, कि इन सभी मानकों पर केन्द्र सरकार की योजनाएं खरी उतर रही है।
[metaslider id="347522"]