सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत गरियाबंद पुलिस द्वारा थाना छुरा क्षेत्रान्तर्गत 2 दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोरिद खुर्द बने विजेता एंव रानीपरतेवा बने उपविजेता

गरियाबंद,20 दिसम्बर I जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में जिले में पुलिस जनता संबंध को सुदृढ़ बनाने व आपसी सामंजस्य बढ़ाने के साथ पुलिस व जनता के मध्य दूरी को कम करने के उदेश्य से जिला गरियाबंद के थाना छुरा क्षेत्रातंर्गत मिनी स्टेडियम छुरा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 व 19 दिसम्बर 2023 को मिनी स्टेडियम छुरा में किया गया।


प्रतियोगिता में जल्दी आओ जल्दी पाओ के तर्ज पर क्षेत्र के वॉलीवाल टीमो को प्रतियोगिता में शामिल होने प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया था, जिसमें वॉलीवाल 1. टीचर 11, 2 आत्मानंद, 3 रानीपरतेवा, 4 अकलवारा, 5 छुरा बी, 6 सारागांव, 7 सेन्ट जोन्स स्कूल, 8 अनुसूचित जाति/जनजाति बालक छात्रावास, 9 सोरिद, 10 कनसिंधी, 11 पेण्ड्रा, 12 मडेली, 13 खडमा, 14 रसेला बालक छात्रावास 15 स्पेशल 36 पुलिस टीम, 16 छुरा ए, की टीमे शामिल हुये। दिनांक 18.12.2023 को प्रारम्भिक मैच टीचर 11 और आत्मानंद स्कूल के मध्य खेला गया इसी के साथ ही प्रतियोगिता प्रारम्भ कर लीग मैच उपरांत दिनांक 19.12.2023 को सेमीफाईनल प्रथम सेमीफाईनल रानीपरतेवा और छुरा बी के बीच खेला गया

जिसमें रानीपरतेवा द्वारा जीत हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया एवं सेमीफाईनल के द्वितीय मुकाबला में सोरिदखुर्द जीतकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल का रोमांचक मुकाबला रानीपरतेवा व सोरिद के मध्य खेला गया जिसे सोरिद ने 25-22, 25-18 से मुकाबला को जीता गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अमित तुकाराम काम्बले उमनि/वपुअ अधीक्षक गरियाबंद मंचासीन रहे। विशेष अतिथि के रुप में डी सी पटेल एडीशनल एसपी, अशोक वाडेगांवकर एडीशनल एसपी नक्सल, पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद, गोपाल वैश्य डीएसपी मंच पर आसीन रहे सभी अतिथियों का स्वागत बैच पुष्पगुच्छ से किया गया।


फाइनल मैच पश्चात विजेता टीम सोरिदखुर्द को पुरस्कार के रुप में 10,000 रुपये नगद, विनर कप, प्रत्येक प्रतिभागी को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, नेट एवं वालीबाल प्रदान किया गया इसी प्रकार उपविजेता टीम रानीपरतेवा को नगद ईनाम 7,000 रुपये, कप, प्रमाण पत्र. सिल्वर मेडल एवं बालीबॉल अतिथियों के द्वारा दिया गया। मैच रेफरी व स्कोरर के रुप में योगदान हेतु राजू साहू पीटीआई, डोमेश्वर ध्रुव पीटीआई, पंकज साहू पीटीआई, संजीत निषाद, चंद्रभूषण निषाद, यूनूस परवेज खान, विमल पुरोहित कमेन्ट्री में शीतल ध्रुव व शिव ठाकुर को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कन्या छात्रावास की बालिकाओं के द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत करने पर अमित तुकाराम काम्बले उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद छ०ग० के द्वारा 2100-2100 रूपये का नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का संचालन हीरालाल साहू व आभार एसआई दिलीप मेश्राम ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत, यशपेन्द्र शाह, नथमल शर्मा, मक्खू दीक्षित, यशवंत यादव सदस्य छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ, पार्षद गण हरीश यादव, मीना चंद्राकर, रजनी लहरे भारती सोनी, चित्ररेखा ध्रुव, एल्डरमैन संदीप सोनी, लोकेश्वर वर्मा, मानसिंग निषाद, सलीम मेमन पत्रकार गण उज्जवल जैन, मेषनंदन पाडे, प्रदीप मिश्रा मोतीलाल साहू, विनोद देवांगन, जब्बार खान पुनीत ठाकुर, सहित नगर के खेल प्रेमी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता की व्यवस्था को थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में एस आई दिलीप मेश्राम, मोहन ठाकुर एएसआई, सुरेश निषाद एएसआई, प्रआर० धनुष निषाद, लक्ष्मण चन्द्रवंशी, प्यारे लाल साहू आरक्षक रिजवान, डिगेश्वर साहू, अमित जांगड़े गिरधारी ध्रुव, उमाशंकर, अखिलेश वैष्णव, अरविन्द जाटवर, टिकेश्वर यादव, मिथलेश नागेश, डोमार ध्रुव व म०आर० कामिनी साहू, शशि कौशिक सहित समस्त थाना छुरा के स्टाफ ने सफल बनाया।