ज्ञानवापी मामले को छह माह में निपटाने का निर्णय स्वागत योग्य : आलोक कुमार


ज्ञानवापी मामले को छह माह में निपटाने का निर्णय स्वागत योग्य : आलोक कुमार

Posted On:- 2023-12-20

नई  दिल्ली । ज्ञान वापी मंदिर मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए, विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने कहा कि यह संतुष्टि की बात है कि काशी विश्वनाथ की पुण्य भूमि को पुनः प्राप्त करने के मुकदमे को विलंबित और लंबा करने के सभी हथकंडे ध्वस्त हो रहे हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिला जज के निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त वाद किसी भी कानून द्वारा वर्जित नहीं है। मुकदमे में अनेक महत्वपूर्ण बिंदू उभर कर सामने आए हैं। माननीय उच्च न्यायालय ने कहा है कि मुकदमों के फैसले में देरी से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है। न्यायालय ने कहा है कि मुकदमों का निपटारा छह महीनों के भीतर किया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]