बिलासपुर : हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटे तो उत्कल पहुंची 6 घंटे विलंब, डिस्प्ले बोर्ड से यात्रियों को हुई दिक्कत

बिलासपुर। ट्रेनों के विलंब से पहुंचने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। यात्रियों को 13 ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा विलंब पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रही। यह ट्रेन नौ घंटे देरी से पहुंची। इसी तरह उत्कल एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से स्टेशन पहुंची। अलग-अलग दिशा से पहुंचने वाली इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन में बैठना पड़ा। लेटलतीफी के कारण पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की कतार रही।

यात्रियों का कहना है कि रेलवे वर्तमान में ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दी है। ऐसे में चलने वाली ट्रेनों के समय पर पहुंचने की उम्मीद रहती है। लेकिन, वह भी इतनी विलंब से पहुंच रही है कि यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन का डिस्प्ले बोर्ड के कारण भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से शालीमार-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस नौ घंटे, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट, पुरी-योग नगरी उत्कल एक्सप्रेस छह घंटे, मालदा टाउन एक्सप्रेस पांच घंटा, योग नगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6:30 घंटे, सूरत मालदा एक्सप्रेस पांच घंटे, बिलासपुर तिरुनेलवेली तीन घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट, भुवनेश्वर-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, आजाद हिंद एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट, डोंगरगढ़ बिलासपुर मेमू एक घंटा 50 मिनट विलंब से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]