शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर,19 दिसम्बर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थीया दिनांक 01.11.23 के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मोहन ध्रुव इसे शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था जो अब शादी करने से इंकार कर रहा हैं कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 376 भादवि का दर्ज किया गया ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा महिला एवं बच्चो के विरूद्ध दर्ज अपराधो में त्वरित निराकरण के निर्देशन पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा , अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पचपेड़ी उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे के द्वारा आरोपी मोहन ध्रुव के पतासाजी हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया

आरोपी मोहन ध्रुव गरियाबंद से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को दिनांक 19.12.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह , आरक्षक किशन राय, रघुनाथ रेड्डी का विशेष योगदान रहा ।

गिरफ्तार आरोपी – 1.मोहन ध्रुव पिता कमल ध्रुव उम्र 27 साल साकिन भैंसमुड़ी थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ0ग0)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]