SP संतोष सिंह ने ली डायल 112 के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक, सभी कर्मचारियों को किया निर्देशित

0 डायल 112 के सुचारू संचालन , रिस्पांस टाइम बढ़ाने एवं कॉलर्स को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

0 डायल 112 के क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी दिक्कतों और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए पुलिस अधीक्षक ।

0 सराहनीय कार्य करने वाले डायल 112 के कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।

बिलासपुर, 19 दिसंबर । आज दिनांक 19.12.2023 को रक्षित केन्द्र स्थित बिलासागुडी में संतोष सिंह (IPS) ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं नोडल अधिकारी डायल-112 के द्वारा डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों तथा डीपीसीआर प्रभारी व स्टाफ एवं जिला एबीपी प्रबंधक की संयुक्त बैठक ली गई।



डायल-112 सेवा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए, पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए:

  • घटना स्थल पर त्वरित कार्यवाही के लिए स्थिति का मूल्यांकन करना, ईआरव्ही स्टाफ को निर्धारित समय में कार्रवाई करना।
  • रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पुछताछ करना, नशे का सेवन नहीं करना, संदिग्ध इलाकों में भ्रमण करना, एटीएम और बैंक की सुरक्षा को ध्यान में रखना।
  • महिला संबंधित घटनाओं में त्वरित कार्यवाही, सामान्य लोगों और पीड़ितों के साथ उदार और सहानुभूतिपूर्ण बातचीत करना।
  • डायल-112 सेवा का जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने और पीड़ितों की मदद करने के लिए समुचित रूप से उपयोग करने के लिए निर्देश दिए।

इसके साथ ही डायल-112 में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

  1. सिविल लाईन ईगल -1 आरक्षक 236 छत्रपति दीक्षित, चालक जितेन्द्र कुमार द्वारा अज्ञात चोर द्वारा लोहे का सरिया चोरी करने वाले आरोपी एवं लोहे का सरिया को पकड़कर संबंधित थाना सिविल लाईन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
  2. सकरी ईगल -1 आरक्षक 430 कृष्ण कुमार पाण्डेय चालक महेश साहू द्वारा 5 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को पतासाजी कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।
  3. कोनी ईगल -1 आरक्षक 1508 रोहित कौशिक चालक प्रदीप केंवट द्वारा डीजल चोरी कर लूट के प्रयास के आरोपी को थाना सकरी सुपर्द किया गया।
  4. सरकण्डा ईगल – 2 आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर, चालक सरजू धनवार द्वारा आत्महत्या के प्रयास से छटघाट पुल से नदी में कुद गया था जिसे सुरक्षित बाहर निकालकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सरकण्डा को सुपुर्द किया गया।