छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा करगी रोड कोटा में आयोजित प्रांतीय पिकनिक कार्यक्रम एवं दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की छत्तीसगढ़ में 74 शाखाएं कार्यरत है।मंच की सभी शाखाएं समाजसेवा में सदैव अग्रसर रहती है।इस सेवा कार्यों के साथ छत्तीसगढ़ प्रांत मंच साथियों एवं परिवारजनों के लिए मनोरजन हेतु भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा करगी रोड कोटा के आतिथ्य में प्रांतीय पिकनिक एवं दीपावली मिलन का आयोजन किया।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश से 500 से अधिक मंच साथियों एवं परिवारजनों ने अपनी उपस्थिति कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ गणेश जी के वंदना के साथ किया गया।शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निवृतमान प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष प्रशान्त गांधी, राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती रीना केडिया,राष्ट्रीय सहायक मंत्री अंशुल गोयल,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गर्ग,प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल,प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया,प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल,प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती राखी अग्रवाल,श्रीमती संगीता मित्तल,मंच की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मंजुला अग्रवाल एवं मंच के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।करगी रोड शाखा के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल एवं सचिव आकाश अग्रवाल ने काफी शानदार व्यवस्था की थी।

प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर कोटा की धरती में पिकनिक में होजी प्रतियोगिता, लाइव बैंड, म्यूजिक,डीजे,बोटिंग,कुर्सी दौड़ सहित अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ लजीज व्यंजनों  ने सभी मंच साथियों का मन मोह लिया।प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की सेवा के साथ साथ मनोरजन होने सेवा कार्यों की क्षमता कई गुना अधिक हो जाती है,सदस्यों के मन में एक अलग उत्साह उत्पन्न हो जाता है।निर्वृतमान प्रांतीय अमर सुल्तानिया द्वारा शानदार मंच संचालन किया एवं मंच साथियों में अपने ओजस्वी वाणी से ऊर्जा का संचार किया।सभी से विभिन्न प्रकार के मनोरजक प्रश्न उपस्थित सदस्यों से पूछे गए सभी को मंच द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

कार्यकारी अध्यक्ष प्रशान्त गांधी,राष्ट्रीय संयोजक रीना केडिया,प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल एवं सभी प्रांत के पदाधिकारियों ने मंच को संबोधित किया।कार्यक्रम में दर्री जमनीपाली, चांपा, नैला जांजगीर, शक्ति, बरपाली,कोरबा,कटघोरा,बिलासपुर, भाटापारा ग्रेन सिटी, बसना,पिथोरा,भँवरपुर,बलौदा,विश्रामपुर, अकलतरा, खरसिया, सभी क्षेत्र के मंच साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में करगी रोड कोटा के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल,सचिव आकाश अग्रवाल,सदस्य अंकिता अग्रवाल,आन्नपूर्णा अग्रवाल,रोलिशा अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,श्रृष्टि अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,चंद्रकांत अग्रवाल,निखिल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। पिकनिक एवं दीपावली मिलन से प्रान्त के साथियों में नव ऊर्जा का संचार हुआ है खेल खेल में ही मंच की जानकारी से साथी अवगत हुए है, निश्चित ही ऐसे आयोजन मंच में सार्थक भूमिका का निर्वहन करेंगे।