बिलासपुर सहित जांजगीर चांपा जिले में चोरी करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफतार

थाना सिविल लाइन बिलासपुर में 1, थाना सकरी में 1 एवम जांजगीर चांपा में घटित 3 चोरी की घटना का खुलासा

सोने ,चांदी के आभूषण ,नगदी ,घटना में प्रयुक्त स्कूटी,मोबाइल, दुकान में किए चोरी का सामान सहित लगभग 4 लाख रुपए का मशरुका बरामद

बिलासपुर, 17 दिसंबर । करीब 1 माह पहले उसलापुर गीता पैलेस के पास सुने मकान में चोरी की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा बिलासपुर शहर एवं आस-पास ग्रामीण इलाको में चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोर पर निगाह रखने के निर्देश दिए थे ए . सी.सी.यू. प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा अपनी टीम को शातिर चोरों की सूची तैयार करने एवं उनकी गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देश दिया गया था इसी कड़ी में टीम को सूचना मिली कि 2 नबालिकों द्वारा के चोरी की घटना को अंजाम दिया है उपरोक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराकर थाना सकरी की टीम के साथ पहुंचकर पूछताछ किया गया नाबालिक पहले पुलिस को गुमराह करते रहे , किंतु पुलिस टीम द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर जुर्म स्वीकार कर लिए एवं चोरी की मशरूका अपने घर से बरामद कराए।

इसी प्रकार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में इमलीपारा स्थित पान दुकान में घुसकर संबल से ताला तोड़कर गल्ले में रखे ₹15000 नगद व पान दुकान का सामान कीमती करीब ₹10000 जुमला कीमती ₹25000 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था उपरोक्त चोरी के प्रकरण में भी ए.सी.सी.यू. बिलासपुर टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई, पहचान किए गए संदिग्धों पर से पूछताछ दौरान ज्ञात हुआ कि 2 अपचारी बालक घटना को अंजाम दिए हैं प्राप्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराकर थाना सिविल लाइन टीम के साथ जाकर संदिग्ध पता तलाश किया गया घटना को 2 अन्य अपचारी बालको द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया चोरी में मिले समान को सरिता यादव नामक महिला के पास रखवाना बताए अपचारी बालकों एवम सरिता यादव नामक महिला से चोरी का संपत्ति बरामद कर थाना सिविल लाइन द्वारा वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

इसी प्रकार थाना सकरी के मामले में पकड़े गए अपचारी बालकों द्वारा जांजगीर चांपा जिले में 3 अलग अलग स्थानों चोरी करना स्वीकार किया गया ,जिनसे चोरी का मशरूका सोने चांदी के आभूषण कीमत करीब 2 लाख रुपए का जप्त किया गया है ,मामला जांजगीर चांपा पुलिस को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है ।

बरामद मशरुका – दो नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने का लॉकेट , एक जोड़ी सोने की कान की बाली ,एक नग सोने की नथनी , चांदी के अन्य जेवर ₹5000 नगदी , एक ओप्पो मोबाइल फोन , कुल जुमला कीमती 1 लाख रुपए

बरामद मशरुका – एक नग स्कूटी, नगदी रकम ₹8000, पान दुकान का सामान कीमती ₹4000, कुल जुमला कीमती करीब 1 लाख रुपए

महत्वपूर्ण योगदान

थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ,ए.सी.सी.यू. उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केसरवानी, सत्या पाटले, निखिल जाधव, सुरेंद्र पोर्ते , तदबीर सिंह , वीरेंद्र गंधर्व, थाना सकरी सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय थाना सिविल लाइन उप निरीक्षक गिरधारी साव सहायक उप निरीक्षक राजेशधर दीवान, महिला आरक्षक हेमलता उराव, आरक्षक रवि यादव, वीरेंद्र कौशिक आदि का विशेष योगदान रहा।