बालको क्षेत्र में गौवंशों के संरक्षण हेतु गौशाला निर्माण को लेकर “श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था व गौ सेवा गतिविधि” के कार्यकारिणी सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायक लखन देवांगन को पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर सौंपा ज्ञापन

कोरबा, 17 दिसंबर । विगत कई वर्षों से जिले कोरबा के बाल्को क्षेत्र में गौवंशों के संरक्षण व रखरखाव की दिशा में अनवरत कार्य कर रही संस्था ‘श्री रामकृष्ण गौ सेवा व गौ सेवा गतिविधि कोरबा’ के पदाधिकारियों द्वारा आज विधायक लखन देवांगन को पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुये ज्ञापन सौंपे गये।


संस्था की अध्यक्ष व गौ सेवा गतिविधि कोरबा की संयोजक श्रीमती लालिमा जायसवाल ने मान. विधायक महोदय जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुये जिले में गौवंशो के उपचार, सुरक्षा, संरक्षण विषय को लेकर विशेष तौर पर प्राथमिकता देने हेतु निवेदन की। साथ ही गौठानों की चरमरायी व्यवस्था से भी अवगत कराते हुये नयी सुढ़ृण दिशा में व्यवस्था की बात रखीं, ताकि लावारिश/ घुमन्तु गौवंशों को भी सहारा मिल सके। सडकों पर गौवंशे न बैठें, एवं दुर्घटनाएं न हों।विधायक जी द्वारा आश्वासन दिये गये हैं कि शीघ्र ही गौवंशों के संरक्षण विषय पर कार्यवाही होगी।


इस दौरान संस्था की अध्यक्ष व गौ सेवा गतिविधि की संयोजक लालिमा जायसवाल, ऊत्तम प्रजापति (सचिव), दौलतराम सोनी (सह सचिव), भूषणदास महंत( कार्यकारिणी सद्स्य), बम्लेश्वरी चौहान, ललिता पान्डेय व अन्य गौसेवक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]