नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 347 रनों से हरा दिया। इस जीत में दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए डॉ. डीवाई पाटिल स्पोट्र्स एकेडमी में शानदार ट्रॉफी अपने नाम किया। घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टेस्ट जीत है। इंग्लैंड ने इससे पहले तीन अलग-अलग दौरों (1995/96, 2001/02 और 2005/06) में भारतीय धरती पर पांच टेस्ट मैचों में भाग लिया था। दीप्ति ने इस मैच 38 रन देकर कुल 9 विकेट झटके।
मैच के बारे में बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने लक्ष्य का पीछा करने के लिए 479 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और वे सिर्फ 131 रन पर ढेर हो गए
[metaslider id="347522"]