बंदायू । यूपी के बदायूं में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव से आंखें गायब होने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्शन लिया है। उन्होंने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है. इससे पहले मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया के जरिए प्रकरण की जानकारी दी है.। बता दें कि बदायूं के कुटरई गांव निवासी गंगाचरण की बेटी पूजा की शादी करीब नौ माह पहले हुई थी। पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे. पैसों की मांग करते थे। बीते दिनों पूजा ससुराल में फंदे से झूलती मिली। गंगाचरण ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने की है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक उस वक्त शव की दोनों आंखें थीं. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद जब बॉडी बैग खोला गया तो पूजा की दोनों आंखें गायब थीं।
[metaslider id="347522"]