कोरबा,17 दिसंबर। गेवरा-दीपका की ओर से गेवरारोड रेलवे स्टेशन की ओर आ रही एक कोयला लोड मालगाड़ी कुचैना के समीप डिरेल हो गई। इससे मालगाड़ी का अंतिम वैगन प्रभावित हुआ। पटरी छोड़ने के बाद करीब एक किलोमीटर तक मालगाड़ी पटरी के नीचे दौड़ती रही। इसका आभास होने पर पायलट ने मालगाड़ी को रोक कर यथास्थिति को देखकर उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के निर्देशन में मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जिसमें 3 घंटे लग गए। तब तक गेवरारोड की ओर से कोल डिस्पैच बाधित रहा।
शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे यह घटना कुचैना के समीप घटी। जूनाडीह साइडिंग से कोयला लेकर निकली मालगाड़ी गेवरारोड की ओर आगे बढ़ रही थी, लेकिन कुचैना पहुंचते पहुंचते वैगन के पहिए पटरी छोड़ दिए। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि डिरेल होने के बाद भी मालगाड़ी एक किलोमीटर तक आगे बढ़ती रही। जब जाकर पायलट को इसकी जानकारी हुई। हादसे में मालगाड़ी का वैगन पलट सकता था, लेकिन ऐसा नहीं होने से रेलवे को होने वाली आर्थिक क्षति से काफी हत तक राहत मिल गई। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मरम्मत दल मौके पर पहुंचा और मालगाड़ी के पहियों को पटरी पर लाने में जुट गया। मरम्मत दल को व्यवस्था बहाल करने में 3 घंटे लग गए।
[metaslider id="347522"]