विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये, यात्रा प्रभावी होना चाहिये और हम सब मिलकर समन्वय के साथ यात्रा को सफल बनायेंगे, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की

उज्जैन 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल मंत्रालय से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिलों के जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश के समस्त जिलों के जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक जिलों में यात्रा के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर यात्रा को प्रभावी बनाया जाये।

यात्रा को हम सब मिलकर समन्वय के साथ अपने-अपने जिलों के पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे। यात्रा के दौरान सभी प्रकार के आवेदन प्राप्त होने पर मौके पर निराकरण किया जाये और मौके पर निराकरण न होने पर सम्बन्धित आवेदनकर्ता को निराकरण की अवधि से सूचित किया जाये। नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों का निराकरण हो। विभिन्न विभागों की सेवाएं हैं और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]