कई जिलो में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी, 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर IT की टीम ने दी दबिश

रायपुर,15 दिसम्बर । राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलो में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. छत्तीसगढ़ में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. आईटी की टीम ने रायपुर में अनाज कारोबारी के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की है. अभी भी टीम जांच में जुटी है. कारोबारियो के ठिकानों से कंप्यूटर हार्डडिस्क और लूज पेपर भी जब्त किया गया है.

आयकर विभाग ने अनाज और कोल्ड स्टोरेज कारोबारियों के 50 ठिकानों में गुरुवार को छापा मारा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों में अभी जांच चल रही है. इसमें रायपुर के तेलघानी नाका, सिलतरा, लाल गंगा मिडास फाफाडीह, राधा मोहन परिसर सहित कारोबारी के घर और दफ्तर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज शामिल है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की 200 सदस्यों की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। बताया गया कि टैक्स चोरी और लगातार कम रिटर्न जमा करने की शिकायत मिलने के बाद छापे की कार्रवाई की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]