उत्तराखंड में बर्फबारी, चमोली से औली तक चमके पहाड़

चमोली । चारधाम समेत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढके हुए हैं। चमोली में हाल ही में जबरदस्त बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में मौसम सुहाना हो गया है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई। अब तक गंगोत्री मंदिर परिसर में करीब 4 इंच बर्फ पड़ चुकी है. हर्षिल के इलाके में भी बर्फबारी जारी है. हर्षिल में यह सीजन की पहली बर्फबारी है. हर्षिल घाटी सहित आसपास के ऊंचाई वाले आबादी क्षेत्र भी शीतलहर की जद में आ गए हैं। इससे आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है . निचले इलाकों में हुई बारिश से इन इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. गंगोत्री में तापमान माइनस 7 डिग्री जबकि यमुनोत्री का तापमान माइनस 10 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है।