PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया…

PM Kisan Yojana 16th Kist: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके है। इस स्कीम के तहत किसानों को छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

हर किस्त में कृषकों को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद भारत सरकार द्वारा दी जाती है। किस्त के पैसे सीधे बैंक खाते में जमा होते हैं।

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त कब आएगी?

पिछले महीने पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस्त जारी की थी। अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है। इसकी तारीख को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फरवरी से मार्च 2024 के बीच किसानों के अकाउंट में पैसे जा जाएंगे।

कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करें।
  • रूरल और अरबन फार्मर का ऑप्शन चुने। आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब अपना स्टेट का चयन करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएं।
  • बैंक अकाउंट और अन्य जानकारी बताएं। आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर सबमिट करें। खेत से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
  • सेव बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरी होने की जानकारी मैसेज में आ जाएगा।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी जरूरी

जिन किसानों को पीएम किसान योजना का फायदा उठना है। उनको बैंक खाते की ई-केवाईसी करवानी होगी। साथ ही एनपीसीआई से लिंक करवाना होगा।