कोरबा, 14 दिसम्बर I अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा द्वारा प्राचार्य डॉ.साधना खरे के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में ग्राम फत्तेगंज में सात दिवसीय विशेष शिविर 7 से 13 दिसंबर के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान करते हुए विभिन्न अधोसंरचना का निर्माण, जल संरक्षण पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, नाले पर अस्थायी डैम का निर्माण, स्कूल बाउंड्री का पुनर्निमाण, रखरखाव, साफसफाई का कार्य किया।
कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल और मधु कंवर के पथ प्रदर्शन एवं निर्देशन में शासकीय हाईस्कूल जूनापारा परिसर फत्तेगंज के बाउंड्री का पुनर्निमाण एवं पुनरोद्धार किया गया। बाउंड्री वाल ईंट, सीमेंट, रेती से स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान के माध्यम से 50 फ़ीट लंबी और 5 फ़ीट चौड़ी निर्माण किया गया। हाई स्कूल परिसर में पानी की बर्बादी रोकने व बून्द बून्द जल का संरक्षण के लिए पक्के सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया। जिसकी औसत साइज 3 फ़ीट लंबाई, 3 फ़ीट चौड़ाई एवं 3 फ़ीट गहराई का बनाया गया। इसी क्रम में धामभाठा सोननाला में अस्थायी डैम का निर्माण रेती, पत्थर और मिट्टी से भरे हुए बोरी से कराया गया ताकि आसपास के लोगों के नहाने, घरेलू कार्य एवं सब्जी बाड़ी, खेती के काम आ सके। जुनापारा तालाब के पचरी का साफसफाई एवं रखरखाव किया गया।
स्कूल परिसर के फुलवारी के रेख का सुधार, ग्राम फत्तेगंज के सातों मुहल्ले एवं पारा टेन्पाभांठा, चोहराभांठा, धामभांठा, अमलीभांठा, जुनापारा, चांदनीभांठा ,सरईभांठा में प्रभात फेरी, रैली, श्रमदान एवं जागरूकता गतिविधयों से स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफसफाई की गई। जुनापारा मोहल्ले में गली में भरे हुए पानी को खाली करते हुए पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया। उक्त श्रम कार्य में संसाधन व्यवस्था कराने एवं समन्वय में वरिष्ठ रासेयो संयोजक डॉ.बी.एल.साय, स्थानीय निवासी एवं लाईब्रेरियन शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा दीपक सिंह टेकाम, ग्राम के सरपंच श्रीमती शरण कुंवर राठिया, उपसरपंच दिलेश्वर यादव, विद्यालय के शिक्षा प्रबंधन समिति भारत सिंह, शिक्षक आर.एल सारथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। श्रमदान के साथ जल संरक्षण एवं अधोसंरचना के निर्माण एवं पुनरोद्धर कार्य को सफल बनाने में ग्राम के पंचगण, विद्यालय के शिक्षक, स्कूल के विद्यार्थी, स्वयंसेवक दलनायक निखिल साहू, दलनायिका शैलेश्वरी अनंत, कैम्प स्टॉफ निर्मला राठौर, जीवन यादव इत्यादि का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]