कांग्रेस से महंत राम सुंदर दास ने दिया इस्तीफा, पत्र में लिखा- सबसे ज्यादा वोटों से हारा, इसलिए…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता महंत राम सुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। इसकी वजह उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार को बताया है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में वो सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से हारे हैं।

आपको बता दे कि रायपुर की उत्तर विधानसभा से महंत श्याम सुंदर दास ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ में बीजेपी प्रत्याशी के रुप में बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने बड़े अंतराल से चुनाव जीता।

महंत राम सुंदर दास का रिजाइन लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महंत राम सुंदर दास का रिजाइन लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चुनाव हारने के बाद गुरुवार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए महंत श्याम सुंदरदास ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस नेता महंत सुंदरदार का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]