मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल आज-कल में घोषित हो जाएगा। खरमास के कारण सत्ता-संगठन ने मंत्रिमंडल को पहले ही गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अभी 12 से 14 तक मंत्री पहले शामिल किए जा सकते हैं। खास बात ये कि पहली बार के विधायक सहित कुछ सरप्राइज चेहरे इस मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं।
अभी जल्दी क्यों?
धार्मिक मान्यता है कि खरमास में शुभ कार्य नहीं होते हैं। खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह 15 जनवरी 2024 रहेगा। इसलिए शुभ कार्य बंद होने के पहले ही मंत्रिमंडल गठन की कोशिश है।
मंथन के दो दौर पूरे
नए मंत्रिमंडल के लिए सीएम मोहन यादव ने भाजपा संगठन सहित अन्य चुनिंदा नेताओं से भी सलाह-मशविरा किया है। इसके तहत दो दौर पूरे हो गए हैं। बुधवार शाम को भी इस पर मंथन हुआ है।
गोपाल की उम्मीद घटी
नवीं बार के विधायक गोपाल भार्गव को अब प्रोटेम स्पीकर बनाने से उनके मंत्री बनने की संभावना बिल्कुल कम हो जाती है। पहले सागर से तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह व गोविंद सिंह राजपूत थे। अब भी तीनों दावेदार थे, लेकिन अब प्रोटेम स्पीकर बनने से गोपाल की संभावना घट गई है।
[metaslider id="347522"]