Gold Silver Price Today :सोने व चांदी के दाम में गिरावट

रायपुर,13 दिसम्बर  अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। दिसंबर के पहले ही दिन सोना अब तक सबसे उच्चतम स्तर 65,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था।

दस दिनों बाद रायपुर सराफा बाजार में सोना 2,150 रुपये सस्ता होकर 63,200 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। इसी प्रकार चांदी भी पांच हजार रुपये लुढ़ककर 73,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रुख देखने को मिलेगा।

संस्थानों में बढ़ी ग्राहकी

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आते ही सराफा संस्थानों में ग्राहकी बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट का इंतजार था। सराफा संस्थानों में गहनों के पारंपरिक कलेक्शन के साथ ही नए फैशनेबल गहने भी उपलब्ध हैं।

गोल्ड लोन की बढ़ी मांग

इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी काफी बढ़ गई है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों द्वारा आकर्षक आफर दिया जा रहा है। इस वर्ष बीते 11 महीनों में प्रदेश में लगभग 300 करोड़ का गोल्ड लोन बांटा जा चुका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]