रायपुर,11 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में विकसित भारत @ 2047 आइडियास (Ideas) पहल का शुभारंभ किया और वर्चुअल संबोधन दिया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण छत्तीसगढ़ राजभवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन, फैकल्टी मेम्बर्स्, प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम नीति आयोग के द्वारा देशभर के सभी राज्यों के राजभवन में आयोजित किया गया। विकसित भारत@2047 आइडियाज पोर्टल की लांचिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विशेष संबोधन के बाद कार्यशाला शुरू की गई, जिसमे विकसित भारत, सशक्त भारत, संपन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था, सुशासन व सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]