CG News :मिचौंग का असर खत्म, अब घने कोहरे से हो रही परेशानी

रायपुर,11 दिसम्बर। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में खत्म हो गया है। पर अब घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। बस्तर संभाग में मिचौंग तूफान के असर से भारी बारिश हुई थी। वहीं अब पिछले कुछ दिनों से कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते शनिवार  से ही लगातार सुबह और शाम को कोहरा छाया रहता है. आपको बता दें कि इस सीजन में बस्तर में भारी बारिश हुई है और जल स्रोतों में पर्याप्त पानी है,

इसके कारण बस्तर में भीषण ठंड पडऩे की संभावना जताई गई है।  मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन लगातार जारी है।  मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान खत्म होने के साथ ही बस्तर में मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है।