CG ब्रेकिंग : अरुण साव अकेले मिले दिल्ली में ओम माथुर से! मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी, शाह और हेमंत विस्वा के भी रायपुर आने के संकेत!

8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और लोरमी से विधायक अरुण साव नई नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और प्रदेश के शह प्रभारी नितिन नवीन से भेंट की! लगातार सी एम पद पर सस्पेंस बना हुआ है ऐसे में ये मुलाक़ात स्पष्ट संकेत दे रही है कि अरुण साव को बड़ी जिम्मेदारी राज्य में मिलेगी भले वो सी एम की हो या न हो।

वहीं 10 दिसंबर को पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचेंगे 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी अब इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक जिसमें अर्जुन मुंडा और शरवानंद सोनोवाल दोनों अनुसूचित जनजाति के हैं और तीसरा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम अनुसूचित जाति के हैं तो तीनों पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ विधायक दल में अनुसूचित जनजाति के निर्वाचित विधायकों को समझने आ रहे हैं या विधायक दल के नेता के रूप में निर्वाचित करने यह चर्चा का विषय बन चुका है।


11 दिसंबर को विधायक दल का नेता का निर्वाचन हो जाएगा और संभावना है कि 13 दिसंबर को नई सरकार का गठन हो जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्री परिषद के सदस्य को शपथ दिलाई जाएगी इस शपथ ग्रहण समारोह में नई दिल्ली के सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे!

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]