नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के जानेमाने राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की। जिसमें 200 करोड़ रुपये कैश बरामद है।
इतना कैश देख सभी आंखें फटी रह गई। बता दें कि छापेमारी में 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं और नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। पूरे कैश की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसके बाद आयकर टीम ने पूरे कैश को ट्रक में भरा गया है। जानकारी अनुसार माना जा रहा है कि जब्त रकम में अभी भी इजाफा हो सकता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कसा तंज
पीएम मोदी ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से लूटा गया पैसा वापस करना होगा। PM मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से ओडिशा और झारखंड के उन नेताओं का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी, जिनका शराब कंपनी से संबंध है। PM मोदी ने ट्वीट कर एक खबर शेयर की, जिसमें दावा किया गया है कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से कथित तौर पर जुड़े एक कारोबारी समूह के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये नकदी बरामद की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ कई इमोजी भी लगाई।
[metaslider id="347522"]