CG News :सायबर अपराधों की चुनौती से निपटने विशेष पाठशाला

बालोद,09 दिसम्बर  पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन मे एवं प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद, गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक जोगेन्द्र कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी व जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू के पर्यवेक्षण में शा.उ. मा. विद्यालय भैंसबोड़ जिला-बालोद एवं शा. पूर्व मा. शाला भैंसवोड़ में स्कूली छात्र/छात्राओं को एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने व बाल विवाह रोकथाम, वाल श्रम, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य के सबंध में जागरूक किया गया।

भैसबोड़ के स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव बाल तस्करी के संबंध में जानकारी व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य व गुड टच, बैड टच, बच्चो का शोषण, पोस्को एक्ट एवं जेजे एक्ट की जानकारी साझा किया गया। साथ ही साथ साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फाड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करने के लिये बताया गया। स्कुल में उपस्थित शिक्षकगणों को अभिव्यक्ति एप अपलोड कराकर एप के संबध में जानकारी साझा की गई है। साथ ही साथ युवा पीढ़ी जिनका योगदान समाज की रीढ़ मजबूत करने में प्रभावी होता है, उनके उज्वल भविष्य के लिये बधाई दिया गया।