CG News :विकसित भारत संकल्प यात्रा लिए कार्ययोजना करें तैयार : कलेक्टर

सुकमा ,08 दिसम्बर  कलेक्टर हरिस. एस ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत जिले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी के लिए सीईओ जनपद पंचायत को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले गांवों के कार्यक्रम में विकासत्मक योजनाओं से सम्बंधित विभागाध्यक्ष को स्टाल लगाने के साथ ही सरकार की स्कीमों के बारे में आमजन को बताएं के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालक के लिए कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

संकल्प कार्यक्रम में ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के तहत हितग्राहियों का चिन्हांकन करने को कहा ताकि सरकार की विकासात्मक योजनाओं से मिले लाभ को अपनी जुबानी आमजन को बता सकें। इसमें विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी परियोजना से लाभान्वित होने के अपने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही गांव एवं नगरीय निकायों में संकल्प यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न विभागों के हितग्राहियों की उपस्थिति में विभाग की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित अधिकारी स्टालों का संचालन करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने शिविर में हेल्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश देतु हुए कहा कि प्रत्येक कार्यक्र में हेल्थ विभाग का स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। जिसमें टीबी जांच, सिकलसेल, एनीमिया जांच के अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने का स्टाल अवश्य हो। इसके साथ ही शिविर में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, ट्राइबल विभाग सहित संबंधित विभागों को शिविर में स्टाल लगाकार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डी एन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर दुलीचंद बंजारे, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम, एसडीएम छिंदगढ़ सहित सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]