कोरबा में सड़क पर दो सांड की लड़ाई बनी मुसीबत, 1 घंटे तक आवागमन रही बाधित

कोरबा में बीच रास्ते आपस में लड़ाई कर रहे दो सांड चर्चा का विषय बन गए। जहां आने-जाने में लोग परेशान हो रहे थे, वहीं मवेशियों के प्रति जिम्मेदार नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मवेशियों के इस तरह से लड़ाई आम जनता के लिए मुसीबत बन रही है और हादसे को निमंत्रण भी दे रही है।

दरअसल, सड़क पर मौजूद मवेशियों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ गुरूवार दोपहर भी हुआ, जहां कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर ब्लु बर्ड स्कूल के पास दो सांड आपस में लड़ाई करते हुए देखे गए। करीब एक घंटे तक दोनों सांड आपस में लड़ते रहे। इस कारण सड़क पर हादसे की आशंका काफी बढ़ गई थी।

नगर निगम नहीं उठा रहा कोई कदम

सांडो के कारण कोई दुर्घटना का शिकार न हो इस कारण लोग अपने वाहनों को मौके पर ही खड़ी कर दोनों की लड़ाई खत्म होने का इंतजार करते रहे। मवेशियों को सड़क से हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों की जान खतरे में पड़ते नजर आ रही है।