CG News :पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में 234 पुरूषों की नसबंदी

कोण्डागांव,07 दिसम्बर  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले भर में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस पखवाड़े में जिले के 234 पुरूषों की नसबंदी की गयी। इस पखवाड़े को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह ने नेतृत्व संभालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, जिसमें उन्होंने जिले में सर्वाधिक ऑपरेशन करते हुए कल 174 पुरुषों की नसबंदी हेतु ऑपरेशन किया। इस तरह से जिले में कुल 234 पुरुषों ने अभियान को सफल बनाते हुए नसबंदी कराया है। इसके तहत माकड़ी में 32, केशकाल में 50, फरसगांव 62 एवं बड़ेराजपुर में 30 प्रकरणों में नसबंदी सीएमएचओ द्वारा चिकित्सक दल सहित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर किया गया। वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा 60 पुरूषों की नसबंदी की गयी।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह ने अभियान से जुड़े सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सफलतापूर्वक अभियान संचालन की बधाई देते हुए लोगों को जागरूक करने हेतु बताया कि पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थाई सुरक्षित साधन है। ऑपरेशन में ज्यादा समय नहीं लगता व्यक्ति उसी दिन अपने घर जा सकता है। नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती व्यक्ति कुशलतापूर्वक अपना विवाहित जीवन जी सकता है। हितग्राहियों को इसके लिए 3000 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है। जनसंख्या एवं परिवार नियोजन हेतु सभी को जागरूक होकर सहयोग एवं अपनी भागीदारिता सुनिश्चित करने हेतु अपील की है।