बड़ी खबर : BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम, 8 दिसंबर को ऐलान संभव

दिल्ली में आज भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों के सीएम के चेहरों पर अंतिम फैसला ले लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यवेक्षक के नाम पर भी अंतिम मुहर लग चुकी है उनके नाम की घोषणा भर बाकी है। जो कि कल यानि 8 दिसंबर को हो सकती है।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ पर्यवेक्षक राजधानी रायपुर पहुंच सकते हैं। यहां विधायक दल की बैठक आमंत्रित की जाएगी और उसमें विधायकों की राय लेने के बाद नई दिल्ली से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो नाम तय किया गया है। उसके नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा किए जाने की संभावना है। उसके बाद विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। विधायक दल के नेता का प्रस्ताव वरिष्ठ भाजपा विधायक रखेंगे और दूसरे वरिष्ठ विधायक उस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]