अमरजीत भगत ने बताया कब कटाएंगे मूंछ, केदार कश्यप बोले- सच्चे आदिवासी हैं तो उन्हें मूंछ मुड़वाना चाहिए

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है और इसके अब पार्टी सीएम और मंत्रियों के नाम पर मंथन कर रही है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर अमरजीत भगत का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पूर्व मंत्री भगत ये दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी में छत्तीसगढ़ में नहीं जीती तो मैं अपनी मूंछ मुंडवा लूंगा। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आप कब मूंछ मुंडवा रहे हैं? तो अब अमरजीत भगत ने बता दिया है कि वो कब अपनी मूंछ मुंडवाएंगे?

अमरजीत भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। मूंछ कटाने पर भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। अपनी फसल है जब चाहेंगे तब कटवा लेंगे, तुरंत कटवाना जरूरी है क्या? कटाएंगे तो बताएंगे।


वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अमरजीत भगत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अब उनके पास मूंछ नोचने के अलावा कोई काम नहीं रहा है। मूंछ नोचने का काम सीतापुर ने कर दिया है। अहंकार खत्म करने का काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ये काम किया है। अब वे अपना सर बचाते हुए फिर रहे हैं। अगर वे सच्चे आदिवासी हैं तो उन्हें मूंछ मुड़वाना चाहिए, मैं तो उन्हें तिरूपती भी ले जाने को तैयार हूं।