रायपुर, 7 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में रायपुर कोर्ट में आज सुनवाई हुई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 9 लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तीसरी बार कोर्ट ने देवेंद्र यादव समेत 9 लोगों को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया था पर कोई नहीं आए ।
कोयला घोटाला मामले की सुनवाई सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई जेल में बंद आरोपियों के जेल से कोर्ट नहीं आने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई आपत्ति के बाद जेलर को कोर्ट में तलब कर जज ने फटकार लगाई आनन.फानन में जेल प्रशासन ने लंच के बाद वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के जरिए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी तय की है।
करोड़ों के कोयला घोटाला मामले के 11 आरोपियों की बुधवार को कोर्ट में पेशी न होने पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए जेलर को तलब कर जमकर फटकारा। दोपहर बाद जेल प्रशासन ने आरोपितों की वीसी के जरिए पेशी कराई। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी नियत की है। बुधवार को कोयला घोटाला मामले के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव समेत आरोपी बनाए गए नौ लोग तीसरी बार कोर्ट में पेश नहीं हुए जबकि कोर्ट ने अक्टूबर में सभी को कोर्ट में हाजिऱ होने के लिए नोटिस जारी किया था। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने विधायक देवेंद्र यादवए पूर्व चंद्रदेव राय समेत रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियोंं के कोर्ट में पेशी में नहीं आने पर आपत्ति जताई। इसे न्यायाधीश ने गंभीरता से लेते हुए जेलर को कोर्ट में तलब कर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आनन.फ़ानन में जेल प्रशासन ने भोजन अवकाश के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जेल में बंद सभी आरोपियोंं को कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ छह जनवरी तय की है।
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि कोल घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित राजेश चौधरी जमानत पर हैं। अक्टूबर में उन्हें छोडक़र कोई अन्य विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश नहीं हुआ थाए जिस पर न्यायालय ने सभी को पुनरू नोटिस देने के लिए आदेशित किया था। कोर्ट में पेश किए गए दूसरे पूरक आरोप पत्र में कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आइएएस रानू साहू, विनोद तिवारी, रोशन कुमार सिंह, मनीष उपाध्याय,नवनीत तिवारी, नरवन साहू समेत 11 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। इनमें रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं बाकी के नौ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कोयला घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में लगातार जारी है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत इस मामले में अब तक दो आरोप पत्र दायर किए हैं। अब तक राज्य सरकार की एक अधिकारी के अलावा आइएएस रानू साहू समीर विश्नोई समेत नौ लोगों को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को ईडी इस केस में मुख्य आरोपी मान रही है। उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी भी इसमें शामिल हैं।
निलंबित आईएएस रानू साहू को मिलेगी रिहाई ?
कोयला घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आई छत्तीसगढ़ की महिला आईएएस रानू साहू पर आज बड़ा फैसला आ सकता है। बिलासपुर हाईकोर्ट में कल उनके जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महिला अधिकारी रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था।
उनपर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ईडी की ओर से लगाया गया था। वह फि़लहाल जेल में बंद है। इस पूरी कार्रवाई के बाद राज्य सरकर ने उन्हें सेवा से निलंबित भी कर दिया था। रानू साहू के अलावा ईडी ने कई अन्य मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएएस अफसर समीर विश्नोई और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को भी हिरासत में लिया था। फि़लहाल तीनो ही अफसर जेल में है।
बढ़ सकती है मुश्किलें
प्रदेश में चुनाव से पहले ईडी ने सालभर तक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। ईडी ने सरकार के करीबियों और अफसरों के ठिकानो पर लगातार छापेमारी भी की थी। फिलहाल समीर बिश्नोई रानू साहू और सौम्य चौरसिया न्यायिक हिरासत में है। तीनों ही अफसर पूर्ववर्ती सरकार के काफी खास थे ऐसे में माना जा रहा है कि अब सरकार बदलने के बाद इनकी मुश्किलें कम होने के बजाये बढ़ सकती है। चुनावों से पहले भाजपा ने दावा किया था कि सत्ता में लौटने पर सभी तरह के घोटालों की गंभीरता से जाँच कराई जाएगी। वही डॉ रमन सिंह ने संभावना जताई है कि प्रदेश में ईडी की कार्रवाई में तेजी आ सकती है।
[metaslider id="347522"]