KORBA BREAKING: अचानक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला पहुंचे कटघोरा थाना, किया थाने का निरीक्षण…मौके पर ही किया 6 शिकायतों का निराकरण



▪️ थाना में उपस्थित 10 आवेदक एवं अनावेदको की शिकायत सुनकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर ही 06 शिकायत का निराकरण किया गया।

कोरबा, 6 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं एवं थाना/चौकियों का प्रत्येक सप्ताह क्रम से निरीक्षण होना है इसी क्रम में आज दिनाँक 06/12/2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कटघोरा में थाना कटघोरा एवं पु स कें जटगा का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक तेज यादव एवं पुलिस सहायता केंद्र जगटगा सउनि मंतु राम मरकाम एवं विवेचन गढ़ उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान, लंबित शिकायत एवं थाना में संधारित रजिस्टरों में की जाने वाली प्रविष्टियों का निरीक्षण कर सभी विवेचको को काफी महीनों से लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान एवं लंबित शिकायतों का शीघ्र निकाल करने का निर्देश दिया गया और शिकायत निराकरण हेतु थाना में उपस्थित 10 आवेदक एवं अनावेदको की शिकायत सुनकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही 06 शिकायत का निराकरण किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विवेचको को गंभीरता से सभी लंबित मामलों का निकाल करने निर्देश दिये। साथ ही थाने परिसर की साफ सफाई एवं थाने में सभी प्रकार के रजिस्टरो का अच्छे से संधारण करना और उनका रखरखाव करने के निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]