विधानसभा में 19 महिला विधायक संभालेंगी मोर्चा, भाजपा की 8 तो कांग्रेस की 11 महिला प्रत्याशियों को मिली जीत

रायपुर,03 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में हुए मतदान की वोटों की गिनती आज हो रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से कई ​सीटों पर भाजपा-कांग्रेस ने कई महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें भाजपा की 15 तो वहीं कांग्रेस की 18 महिला कैंडिडेट शामिल हैं. आइए जानते हैं किस महिला प्रत्याशी ने मारी बाजी और किसे हार मिली है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19 महिला विधायक मोर्चा संभालेंगी. कांग्रेस ने 18 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया था, जिनमें से 11 महिला कैंडिडेट को जीत मिली है. वहीं, भाजपा ने 15 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया था, जिसमें से 8 महिला कैंडिडेट को जीत मिली है.

भाजपा महिला प्रत्याशियों में कौन जीती कौन हारी

  • भरतपुर-सोनहत – रेणुका सिंह ने जीता चुनाव 
  • सामरी – उद्धेश्वरी पैकरा ने जीता चुनाव 
  • जशपुर – रायमुनि भगत ने जीता चुनाव 
  • पत्थलगांव – गोमती साय ने जीता चुनाव 
  • लैलूंगा – सुनीति सत्यानंद राठिया को मिली हार
  • सारंगढ़ – शिवकुमारी चौहान को मिली हार
  • चंद्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव को मिली हार 
  • धमतरी – रंजना दीपेंद्र साहू को मिली हार
  • कोंडागांव – लता उसेंडी ने जीता चुनाव 
  • भटगांव – लक्ष्मी राजवाड़े ने जीता चुनाव 
  • प्रतापपुर – शकुंतला सिंह पोर्ते ने जीता चुनाव 
  • सरायपाली – सरला कोसरिया को मिली हार 
  • खल्लारी – अलका चंद्राकर को मिली हार
  • खुज्जी – गीता घासी साहू को मिली हार
  • पंडरिया – भावना बोहरा को मिली जीत

कांग्रेस महिला प्रत्याशियों में कौन जीती कौन हारी

  • महासमुंद -डॉ.रश्मि चंद्राकर को मिली हार
  • बैकुंठपुर – अंबिका सिंहदेव को मिली हार
  • कुरूद – तारिणी चंद्राकर को मिली हार
  • सिहावा – अंबिका मरकाम ने जीता चुनाव
  • धरसींवा – छाया वर्मा को मिली हार
  • सारंगढ़ – उत्तरी गणपत जांगड़े को मिल जीत
  • सरायपाली – चातुरी नंद को मिली जीत
  • पामगढ़ – शेषराज हरबंश को मिली जीत
  • बिलाईगढ़ – कविता प्राण लहरे को मिली जीत
  • प्रतापपुर – राजकुमारी मरावी को मिली हार
  • लैलूंगा – विद्यावती सिदार ने जीता चुनाव
  • पाली तानाखार – दुलेश्वरी सिदार को मिली जीत
  • तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह को मिली हार
  • बालोद – संगीता सिन्हा ने जीता चुनाव
  • डौंडीलोहारा – अनिला भेड़िया ने जीता चुनाव
  • भानुप्रतापपुर – सावित्री मांडवी ने जीता चुनाव
  • खैरागढ़ – यशोदा वर्मा ने जीता चुनाव
  • डोंगरगढ़ – हर्षिता स्वामी बघेल ने जीता चुनाव
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]