KORBA NEWS : डायल 112 वाहन में गूंजी किलकारी, प्रसव पीड़ा उठने पर बीच रास्ते में कराया गया प्रसव


कोरबा, 02 दिसंबर । जिला अंतर्गत प्रसव पीड़ा उठने पर परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने डायल 112 को कॉल किया। अस्पताल पहुंच पाते इससे पहले ही प्रसव की स्थिति बन गई। वाहन में ही प्रसव कराना पड़ा। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।


ग्राम रिस्दीहा निवासी उर्मिला रात्रे को प्रसव पीड़ा उठने पर परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने डायल 112 में फोन किया। इवेंट मिलते ही डायल 112 कोबरा 02 के आरक्षक टुकेश यादव और चालक रवि कुमार तत्काल रिस्दीहा पहुंचे, जहां महिला दर्द से कराह रही थी।

वाहन में परिजनों के साथ उसे लेकर सरगबुंदिया उप स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। बीच रास्ते में ही महिला को दर्द बढ़ गया, वाहन रोककर महिला का प्रसव कराया गया। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को उप स्वास्थ्य केंद्र सरगबुंदिया लाया गया। डायल 112 के जवानों की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं।