मतगणना प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें अधिकारी : कलेक्टर

मनेंद्रगढ़,01 दिसम्बर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतगणना कार्य की व्यवस्था के संबंध में जारी आदेश में संसोधन कर पुनः कर्मचारियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण कर कार्य विभाजन के निर्देश दिये हैं।



विदित हो कि मतगणना छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर में 3 दिसम्बर को होगी। उक्त आदेशानुसार अपर कलेक्टर अनिल सिदार को मतगणना स्थल पर संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं का प्रभार सौपा गया है तथा बी. एस. मरकाम अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी, बी. के. सिंह कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम चिरमिरी एवं एच. के. चंद्राकर राजस्व अधिकारी चिरमिरी को सहयोग हेतु आदेशित किया गया ।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर आयोग के निर्देशानुसार एवं मापदंडों के अनुरूप समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उत्तरदायित्व मतगणना स्थल प्रभारी का होगा। इसी प्रकार मतगणना स्थल में बेरीकेटिंग, मतगणना संबंधी आवश्यक संरचना आदि की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए संबंधित को निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु अंतिम प्रशिक्षण 30 नवंबर को स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में किया गया। मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पहचान पत्र संबंधित विधान सभा क्षेत्र के आरओ द्वारा जारी की जायेगी। कलेक्टर दुग्गा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व मापदंडों के अनुसार मतगणना स्थल पर कंप्यूटर आदि की व्यवस्था हेतु ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी एमसीबी व ज़िला शिक्षा  अधिकारी को निर्देशित किया गया है। डाक मत पत्र एवं ईटीवीपीबी की गणना संबंधी समस्त कार्यवाही कि तैयारी सी. एस. पैंकरा संयुक्त कलेक्टर द्वारा किया जायेगा साथ ही दूरभाष इंटरनेट की व्यवस्था प्रवीण भगत डिप्टी कलेक्टर द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड के समन्वय से होगा। उन्होंने कहा कि स्थल पर साफ़ सफ़ाई, फायर ब्रिगेड इत्यादि की व्यवस्था नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा की जाएगी।

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा आवश्यक चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता होगी । ज्ञात हो को मतगणना स्थल पर दो मतगणना हॉल नियत किए गए हैं तथा दोनों हाल में आरओ द्वारा मतगणना कार्य प्रातः 8 बजे प्रारंभ किया जावेगा। मतगणना परिणाम प्रत्येक चक्र के बाद सहायक आरओ से प्राप्त कर प्रेक्षक हस्ताक्षर पश्चात कंप्यूटर में एंट्री की जाएगी तथा हर एक चक्र के बाद चक्रवार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थल पर मोबाइल तथा इलेक्ट्रानिक्स गैजेट ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतगणना पश्चात सीलिंग का कार्य पर्यवेक्षण मतगणना प्रभारी एवं आरओ द्वारा किया जायेगा।

इस दौरान बैठक में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, रिटर्निंग ऑफिसर मूलचंद चोपड़ा एवं श्रीमती अभिलाषा पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत तथा प्रीतेश राजपूत, बी.एस. मरकाम अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।