विधायक मोहित केरकेट्टा की सरकारी सुविधा बंद होगी, बंगला करना पड़ेगा खाली


कोरबा, 30 नवम्बर । जिले की आरक्षित सीट पाली तानाखार के मौजूदा विधायक मोहित केरकेट्टा की टिकट कांग्रेस ने काट कर जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष दिलेश्वरी सिदार को दे दी हैं।छतीसगढ़ विधानसभा के लिए मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।

जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर से विधायक मोहित केरकेट्टा सहित 24 विधायकों को सरकारी सुविधाएं नहीं दी जाएगी जिन्हें टिकट नहीं मिली हैं।

बता दे कि कांग्रेस के 22 और भाजपा के 2 विधायको को सुविधा नहीं मिलेगी.बताया जा रहा हैं कि नए विधानसभा गठन से पहले आवास खाली करने होंगे.
बताया जा रहा है कि चुनाव नहीं लड़ने वाले विधायकों को विधानसभा सचिवालय ने नो-ड्यूज कराने की सूचना दे दी है। इसमें बताया गया है कि एक दिसंबर से उन्हें सरकारी बंगला और आवास भत्ता की पात्रता नहीं होगी क्योंकि वह अब पूर्व विधायक हो चुके हैं। इस वजह से उन्हें 1 दिसंबर को आलीशान सरकारी बंगला खाली करना होगा। चुनाव नियमानुसार नई विधानसभा गठित होने से पहले पूर्व विधायकों को बंगला खाली करना पड़ता है।