टनल से 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक निकाला गया, बचाने वालों को सीएम भूपेश बघेल का सलाम

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मजदूरों को 1 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है. यह आर्थिक सहायता मजदूरों को कल दी जाएगी. साथ ही सीएम ने NHIDCL से कहा कि इन मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था की जाए.

CM धामी ने जानकारी दी कि हमने तय किया है कि अब उस सुरंग के बाहर बाबा बौखनाग का मंदिर बनाया जाएगा. सीएम धामी ने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे छोटे मजदूरों को पहले निकाला है. इसके बाद अन्य लोगों को निकाला है. 5-5 लोगों के ग्रुप में मजदूरों को बाहर निकाला गया है.

सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट आया

उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है।असंख्य दुआएँ, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आँखों को आज ख़ुशी से सिंचित किया है.देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय श्रमवीर.