मात्र ₹15,499 में मिल रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला 5G iQOO फोन, साथ ही पाए 3 हजार के ईयरबड्स FREE

IQOO 12 स्मार्टफोन 12 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन नया मॉडल आने से पहले पुराने मॉडल यानी iQOO 11 5G इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में iQOO 11 जबर्दस्त फोन है।

इसमें हैवी रैम के साथ तेजतर्रार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप मिलता है। फोन महज 8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3000 रुपये के ईयरबड्स भी मुफ्त मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं क्या है डील

15,499 रुपये में 16GB रैम मॉडल


iQOO सेल वीक के हिस्से के रूप में, iQOO 11 5G स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 51,999 रुपये में मिल रहा है। कहा जा रहा है कि यह पिछले 30 दिनों में सबसे कम कीमत है लेकिन अब इसे कीमत को और कम कर सकते हैं। कैसे, चलिए बताते हैं। अमेजन से आईसीआईसीआई या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आप प्लैट 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 49,999 रुपये हो जाएगी। EMI ऑप्शन के जरिए खरीदनरी करने पर आपको और भी ज्यादा छूट मिल सकती है। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर और ईएमआई डील्स मिल रही हैं, जिन्हें आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप फोन की कीमत और कम कर सकते हैं। अमेजन इस फोन पर पूरे 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज, दोनों का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 15,499 रुपए (₹51,999 – ₹2,000 – ₹34,500) रह जाएगी। है ना कमाल की डील! लेकिन ऑफर यहां भी खत्म नहीं होता है। iQOO सेल वीक के दौरान, iQOO 11 5G की खरीद पर आपको Vivo TWS Air Earbuds बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। ईयरबड्स की कीमत 3,000 रुपये है।

हैवी रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


रैम और स्टोरेज के हिसाब से iQOO 11 5G फोन वेरिएंट- 8GB+256GB और 16GB+256GB में आता है। कंपनी का कहना है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन था। फोन में 6.78 इंच का 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करने वाला दमदार एमोलेड डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। फोन में तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी भी है। दरअसल, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन को 50 फीसदी चार्ज होने में मात्र 8 मिनट लगते हैं। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

कैमरा भी बेहद दमदार


फोन फनटचओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड13 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए, फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-सेंसिग मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। कंपनी का कहना है कि फोन का मेन कैमरा 4K सुपर नाइट वीडियो फीचर के साथ आता है। गेमर्स के लिए इसमें डेडिकेटेड मोशन कंट्रोल फीचर भी है।