कोरबा,27 नवम्बर। डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक कुसमुंडा मे 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ बाबा साहब की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया lभारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया lवीरेंद्र कुमार टंडन ने कहा कि भारतीय संविधान सबसे बड़ा और लिखित संविधान है सभी लोगो को ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की गई है I
रामलाल जांगडे ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय संविधान को देश की अखंडता, सामाजिक, राजनैतिक को बड़ाने के लिए 26नवंबर 1949को देश को समर्पित किया गया अनीता टंडन ने कहा कि कानून और देश को चलाने के लिए भारतीय संविधान का निर्माण किया गया इस अवसर पर डेनी चेलक, जवाहर सिंह मार्को, राजकुमार, पूरन सतनामी, मालिकराम, भूनेश दिव्य, सुखदेव जोल्हे, नरेन्द्र अनन्त, आशीष भार्गव,दशरथ जांगड़े,एस बी भारद्वाज, एल पी टंडन,उषा मल्होत्रा, बबीता निराला, उषा वारे, अंजली भास्कर, खीर बाई, श्रद्धा, खुशी, नीलू टंडन, रिधिमा (विनी) टंडन,रूपाली, पूनम आजाद, देव कुमारी कुर्रे, प्रिया बंजारे, कमला खूंटे, यशोदा जटवार, उषा टंडन, उषा जांगड़े, मंगली पाटले, गणेशी सूर्यवंशी, ज्ञानदास मिरी, लीला निराला शामिल हु
[metaslider id="347522"]